करनैलगंज/ गोण्डा - साथ ऐसा की अंतिम सांस तक निभाया और जब वक्त आया दुनिया से विदा लेने का तो एक साथ ही देवलोक की यात्रा पर निकल गए। आज हम बात कर रहे हैं करनैलगंज क्षेत्र के पूर्व विधायक व राजनीतिक योद्धा कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के अनन्य सहयोगी और उनके अति करीबी रहे संतोष कुमार सिंह फतेहपुर कोटहना की। जिनका युवावस्था से बरगदी परिवार से जुड़ाव था और उन्होंने यह नाता अंतिम सांस तक निभाया। लंबे अरसे से बीमार चल रहे संतोष सिंह ने का निधन विगत गुरुवार को हुआ जिस दिन लल्ला भैया ने अंतिम सांस लेकर दुनिया को अलविदा कहा। प्रमोद सिंह के पिता के निधन की खबर के बाद उनके सगे, संबंधियों तथा इष्ट मित्रों का आना जाना लगातार जारी है। निधन की दुःख की इस घड़ी में शनिवार को कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ग्राम पंचायत फतेहपुर कोटहना पहुंचकर पूर्व प्रधान प्रमोद सिंह सहित शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की तथा सदैव साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाते हुए उन्हें ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान पूर्व सांसद ने प्रमोद सिंह के गोलोकवासी पिता स्व.संतोष सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक आज लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज गोण्डा की टीम प्रमोद सिंह के घर पहुंचकर स्व. संतोष सिंह को श्रद्धांजलि देगी।
करनैलगंज/ गोण्डा - साथ ऐसा की अंतिम सांस तक निभाया और जब वक्त आया दुनिया से विदा लेने का तो एक साथ ही देवलोक की यात्रा पर निकल गए। आज हम बात कर रहे हैं करनैलगंज क्षेत्र के पूर्व विधायक व राजनीतिक योद्धा कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के अनन्य सहयोगी और उनके अति करीबी रहे संतोष कुमार सिंह फतेहपुर कोटहना की। जिनका युवावस्था से बरगदी परिवार से जुड़ाव था और उन्होंने यह नाता अंतिम सांस तक निभाया। लंबे अरसे से बीमार चल रहे संतोष सिंह ने का निधन विगत गुरुवार को हुआ जिस दिन लल्ला भैया ने अंतिम सांस लेकर दुनिया को अलविदा कहा। प्रमोद सिंह के पिता के निधन की खबर के बाद उनके सगे, संबंधियों तथा इष्ट मित्रों का आना जाना लगातार जारी है। निधन की दुःख की इस घड़ी में शनिवार को कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ग्राम पंचायत फतेहपुर कोटहना पहुंचकर पूर्व प्रधान प्रमोद सिंह सहित शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की तथा सदैव साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाते हुए उन्हें ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान पूर्व सांसद ने प्रमोद सिंह के गोलोकवासी पिता स्व.संतोष सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक आज लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज गोण्डा की टीम प्रमोद सिंह के घर पहुंचकर स्व. संतोष सिंह को श्रद्धांजलि देगी।
No comments:
Post a Comment