Jan 8, 2025

प्रतिभा खोज परीक्षा के मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र नंदिनी नगर गोंडा में सम्मानित

 प्रतिभा खोज परीक्षा के मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र नंदिनी नगर गोंडा में सम्मानित

फखरपुर,बहराइच। प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती, इस कहावत को चरितार्थ किया है चौधरी सियाराम इण्टर कालेज फखरपुर के छात्र आयुष मिश्रा, दीपेंद्र गौड़, सुंदरम, सत्यम सिंह, अनवर खान, शाबान अहमद ने। ये सभी बच्चें मंगलवार को जारी परीक्षा परिणाम के मिडिल ग्रुप में तहसील स्तर के मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किए। बीते 22 दिसंबर को मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन हुआ था। पुरस्कार के लिए जारी मेरिट लिस्ट में चयनित सभी छात्रों को बृजभूषण शरण सिंह पूर्व सांसद  कैसरगंज ने बुधवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर नंदिनी नगर महाविद्यालय गोंडा में मेडल, ट्रैक सूट, प्रमाणपत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। पुरस्कार पाकर उत्साहित छात्र आयुष मिश्रा ने बताया कि पहली बार प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुआ था। आगे और मेहनत करूंगा जिससे जिला स्तर के मेरिट लिस्ट में चयनित हो सकूं। आयुष ने अपने सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई और पिता रवींद्र कुमार मिश्र को दिया है। जो संविलयन विद्यालय कोदही में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार शर्मा, विनय शुक्ला, सुरेन्द्र पटेल, प्रदीप मौर्या आदि ने छात्रों के सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।

No comments: