इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित होगी जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता
बहराइच । जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के अन्तर्गत 15 एवं 16 जनवरी 2025 को इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में जनपद स्तरीय ग्रामीण चोल प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी को एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, बालीबाल व कबड्डी तथा 16 जनवरी को फुटबाल, जूडो, बैडमिंटन व कुश्ती खेलों का आयोजन होगा। इस सम्बन्ध में समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता के कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ इन्दिरा स्टेडियम उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment