देवीपाटन मण्डल गोण्डा 22 जनवरी -
बुधवार को विकास भवन सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मत्रांलय भारत सरकार द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ट्रान्सजेण्डरों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल, उप निदेशक समाज कल्याण देवीपाटन मण्डल, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला पंचायज राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यशाला में दिये गये सुझाव के उपरान्त आयुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपदों में ट्रान्सजेण्डरों का चिन्हीकरण कराकर उनके प्रमाण पत्र को निर्गत कराया जाय तथा समस्त अस्पतालों में अगल वार्ड एवं समस्त सार्वजनिक स्थानों पर अगल शौचालय बनवाने के साथ-साथ तथा अन्य सरकारी योजनाओं से नियमानुसार उन्हें लाभान्वित कराया जाय। ट्रांसजेंडर को मुख्य धारा में लाया जाए। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जाए।
No comments:
Post a Comment