Jan 4, 2025

सेनानी उत्तराधिकारियों ने निकाली रज संग्रह यात्रा गोंडा के विशंभरपुर से नवाबगंज मेला घाट होलिया पहुंची यात्रा

 सेनानी उत्तराधिकारियों ने निकाली रज संग्रह यात्रा

 गोंडा के विशंभरपुर से नवाबगंज मेला घाट होलिया पहुंची यात्रा

बहराइच।  प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शौर्य गाथा की याद में बीते वर्षों की बात इस वर्ष भी रज संग्रह यात्रा सेनानी उत्तराधिकारियों द्वारा निकाली गई । यात्रा जनपद गोंडा के विशंभरपुर से बहराइच के नवाबगंज क्षेत्र के मेला घाट होलिया पहुंची । यात्रा का नेतृत्व गोंडा नरेश  महाराजा देवी बख्श सिंह के वँशज माधव राज सिंह  ने किया । लोगों ने  मेला घाट होलिया घाट पहुंचकर रज संग्रह किया ।  शहीदों को नमन किया तथा महाराजा देवी बख़्श सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । यात्रा के संयोजक माधवराज सिंह ने कहा कि प्रति वर्ष हम सभी के द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के उपलक्ष्य में यात्रा निकाली जाती है । शहीदों को श्रद्धांजलि व राष्ट्रगान के बाद सभा विसर्जित की गई । इस दौरान उदय चंद सिंह ,  विनय प्रताप सिंह ,  अखिलेश प्रताप सिंह  , प्रमोद कुमार  , संदीप कुमार  ,  रमेश कुमार मिश्रा , आदित्य भान सिंह उत्तराधिकारी चहलारी नरेश बलभद्र सिंह , महेंद्र प्रताप सिंह ,  संदीप सिंह ,  पुजारी दास , जगतपाल सिंह , यदुनाथ यादव , अमित सिंह सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments: