Jan 3, 2025

साहित्यिक संस्था बज्मे शामे गजल की सम्पन्न हुई गोष्ठी

 


करनैलगंज/गोण्डा - साहित्यिक संस्था 'बज़्मे शामे ग़ज़ल' की एक विशेष गोष्ठी कैलाश बाग रोड, उमर मार्केट में अब्दुल गफ्फार ठेकेदार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संचालन करते हुए याकूब सिद्दीकी 'अज्म' ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिस के तहत संस्था के कवि व शिक्षक अवध राज वर्मा 'करुण', पूर्व प्रधानमंत्री व अन्य के निधन पर भाव भीनी श्रंद्धाजलि दी गयी। संरक्षक गणेश तिवारी 'नेश' ने करुण जी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। संस्था के महामंत्री मुजीब सिद्दीकी ने करुण जी के साथ साहित्य प्रेमी अब्दुल खालिक़ अंसारी, कस्बे के बुज़ुर्ग हाफिज सईद सर्राफ व समाज सेवी चौधरी नाफे राईनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए खिराजे अक़ीदत पेश किया।अंत में महान अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह की सेवाओं को अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।गोष्ठी में डॉ० असलम हाशमी,अनीस खां आरिफी, ताज मुहम्मद कुर्बान,कय्यूम सिद्दीकी,हरीश शुक्ल,सगीर सिद्दीकी, सन्त राम सिंह,अजय श्रीवास्तव,अल्ताफ हुसैन राईनी,वीरेंद्र तिवारी बेतुक,सलीम बेदिल,वाजिद अंसारी,राजू दुर्रानी, हस्सान जलालपुरी, राशिद अंसारी,इमरान मसूदी,सोनू श्रीवास्तव, दानिश अंसारी व अरसलान सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे और शोक व्यक्त किया।अब्दुल गफ्फार के अध्यक्षीय संबोधन पर गोष्ठी संपन्न हुई।

No comments: