पैनल लायर्स/नामिका अधिवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित
बहराइच । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की योजना निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवाएं, 2010 के अंतर्गत विधिक सेवा एवं परामर्श देने हेतु 03 वर्षों के लिये गठित होने वाले पैनल में शामिल होने के लिए इच्छुक अधिवक्ताओं से 01 फरवरी 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवंटित किये गये न्यायालय में लंबित मुकदमों में पैरवी करने हेतु चयनित अधिवक्ताओं को नियमानुसार मानदेय देय होगा। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि 03 वर्षों से कम वकालत की अवधि वाले अधिवक्तागण आवेदन हेतु पात्र नहीं हैं।जनपद न्यायाधीश ने बताया कि आवदेन पत्र के साथ बार काउन्सिल में पंजीकरण प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं स्वयं की रंगीन फोटो संलग्न करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कार्यालय में 01 फरवरी 2025 तक आवेदन जमा किये जा सकते हैं। विस्तृत विवरण एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय समय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment