Jan 14, 2025

जिया पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन

 बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का मजबूत स्तर जरुरी है: डॉ इश्तियाक

जरवल(बहराइच)विकास खंड जरवल से चीनी मिल रोड पर जिया पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा0 इश्तियाक अहमद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक रजीउद्दीन ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उसके उपरांत अतिथियों द्वारा विद्यालय का फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा0 इश्तियाक अहमद ने कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा का मजबूत स्तर जरुरी होता है। और यह विद्यालय अपने क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम की शिक्षा देने में अग्रणी भूमिका निभायेगा। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता ने नवीन इंग्लिश मीडियम स्कूल के भव्य उद्घाटन पर विद्यालय के प्रबंध मंडल को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिया। विद्यालय के प्रबंधक रजीउद्दीन ने विद्यालय के हाईटेक व्यवस्था एवं योग्य अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर समाज सेवी अजीमुद्दीन अज्जी,डा रेहान अहमद, कारी शकील अहमद,डा अब्दुल वदूद,कमाल अहमद, रियाजुद्दीन, पूर्व प्रधान रुदाइन मेराजुद्दीन, सब्बू मंसूरी, रकीब सहित सैकड़ों महिलायें, पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे।

No comments: