Jan 18, 2025

लखनऊ:मां वाराही न्यूज के कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व डीजीपी सहित आईएएस,आईपीएस व प्रबुद्धजन

लखनऊ/लखनऊ - मां वाराही न्यूज चैनल के पांच साल बेमिसाल कार्यक्रम में लखनऊ के गोमती नगर स्थित ताज होटल के निकट एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं द्वारा संचालित सिरोज रेस्टोरेंट में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मां वाराही न्यूज चैनल के पिछले पांच वर्षों से लगातार बिना पक्षपात के समाज के सभी वर्गों की आवाज को उचित माध्यम देने के लिए पत्रकार सुभाष सिंह (शासन द्वारा मान्यता प्राप्त) की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें सच्चाई का रक्षक बताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं भी काफ़ी समय से इस न्यूज़ चैनल के ब्लाग को पढ़ता हूं तो लगता है कि असल मायने में यह उच्च कोटि की निर्भीक पत्रकारिता है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आइएएस (सेवानिवृत्त)अनीस अंसारी साहब (अपर मुख्य सचिव, एवं पूर्व कुलपति ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय) ने कहा कि मां वाराही न्यूज चैनल गरीबों, मजलूमों की आवाज बनकर उभर रहा है, उन्होंने कहा कि यह चैनल पूर्णत: धर्मनिरपेक्ष है। श्री अंसारी ने कहा कि आज के दौर में स्वच्छ पत्रकारिता का काम बहुत कठिन है, ऐसे में सुभाष सिंह द्वारा जो जिम्मेदारी निभाई जा रही वह कबीले तारीफ है। उन्होंने आवाम की आवाज को और अधिक बुलंद करने के लिए न्यूज चैनल की आफिस लखनऊ में कायम करने की पुरजोर वकालत की एवं टीम के सभी सदस्यों की हौसलाफजाई करते हुए अपने स्तर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया । पूर्व आईजी श्री रंजीत सिंह जी ने वाराही टीम द्वारा कोविड के दौरान की गई रिपोर्टिंग का उल्लेख करते हुए कहा कि बेहद कम संसाधनों में सिद्धांतों पर अडिग रहने के लिए सुभाष सिंह की सराहना की सराहना की, उन्होंने कहा कि अब कामयाबी की मंज़िल दूर नहीं है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक (सीबीआई) गिरीशचंद्र दूबे जी, अपर पुलिस अधीक्षक (आयकर) संजय शर्मा जी, जियालाल वर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ), पूर्व कैबिनेट मंत्री राजबहादुर जी तथा पीके त्यागी निदेशक आयुर्वेद विभाग ने भी तन, मन, धन से विशेष सहयोग का आश्वासन देते हुए पूरी वाराही टीम को भविष्य में सिद्धांतो की लड़ाई के लिए प्रेरित किया। वहीं प्रो श्याम बहादुर सिंह ने बाजारवाद के दौर में सच की लड़ाई को जारी रखने और कामयाबी हासिल करने के लिए शुभकामना दी। कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री बृजेन्द्र सिंह जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर चर्चित युवा समाजसेवी (कर्नलगंज विधानसभा 298) ने भी चैनल द्वारा सर्व समाज की बात उठाने के लिए तारीफ की, तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। श्री प्रदीप कुमार सिंह भू-वैज्ञानिक ने कहा कि सुभाष जी समाज के लिए लड़ रहे हैं इसलिए उनका साथ देना नितांत आवश्यक है, हम सब लोग वाराही परिवार के साथ सदैव खड़े रहेंगे। इस मौके पर अजीत प्रताप सिंह, आशीष सिंह"उड़िला",अमन सिंह, पुनीत सिंह तथा भोलू सिंह सहित समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

No comments: