Jan 6, 2025

जिला उद्योग केन्द्र परिसर में आयोजित हुई कार्यशाला

 जिला उद्योग केन्द्र परिसर में आयोजित हुई कार्यशाला 

 

बहराइच । सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम को गति प्रदान करने एवं अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आर्कषित करने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र परिसर बहराइच में आयोजित कार्यशाला का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने व विशिष्ट अतिथि विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा के प्रतिनिधि मनीष चौधरी सहित अन्य अधिकारी व व्यापार मण्डल के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ उद्यमी बृजमोहन मातनहेलिया सहित अन्य उद्यमी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे। कार्याशाला में उपस्थित लगभग 500 प्रतिभागियों को लखनऊ की सस्था समाधान समिति के विषय विशेषज्ञों द्वारा पावर प्वाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से योजना तथा योजना अन्तर्गत उद्योग स्थापना की बारीकियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अन्तर्गत 01 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष तथा 10 वर्ष में कुल 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर, प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वीं पास 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जिनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र है, अर्ह होंगे। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत रूपये 05 लाख तक की उद्योग सेवा परियोजनाओं पर 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त तथा बिना गारण्टी के ऋण मिलेगा। उन्होनें बताया कि इसकी वेबसाइड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एमएसएमई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन तथा सीएम युवा हेल्पलाइन नम्बर 9129987111 पर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, सदर विधायक के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विधायक नानपारा के प्रतिनिधि मनीष चौधरी, आरसेटी के अरविन्द मिश्रा, उद्यमी बृजमोहन मातनहेलिया, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के धमेन्द्र कुमार, बैक प्रतिनिधि बाबू लाल, खादी ग्रामोद्योग के देवांश मिश्रा सहित अन्य वक्ताओं ने युवक युवतियों का आहवान किया कि योजना का भरपूर लाभ उठाकर जिले के औद्योगिक विकास में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम के अन्त में उपायुक्त उद्योग ने सभी आंगतुकों का आभार ज्ञापित किया। 

No comments: