उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का संशोधित कार्यक्रम निर्धारित
विकास खण्डों में सम्पन्न होगी 02 दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता
बहराइच । जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधान के कारण 01 सप्ताह के राष्ट्रीय शोक के उपरान्त ग्रामीण खेल लीग अन्तर्गत 03 से 07 जनवरी 2025 तक एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन, कबड्डी, वालीबाल, फुटबाल विधाओं में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 दिसम्बर से 01 जनवरी 2025 तक ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होनी थी परन्तु पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के कारण आयोजन को स्थगित कर दिया गया था।डी.ओ. पी.आर.डी. ने बताया कि 02 व 03 जनवरी को ब्लाक पयागपुर अन्तर्गत बी.आर.सी. खेल मैदान पुरानी तहसील पयागपुर, 03 व 04 को ब्लाक अन्तर्गत सहादज इण्टर कालेज नानपारा, हुज़ूरपुर के ग्रामीण स्टेडियम हुज़ूरपुर व मिहींपुरवा के ग्रामीण स्टेडियम सेमरहना, 04 व 05 को कैसरगंज के परमहंस डिग्री कालेज, महसी के स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज, शिवपुर के राम प्यारे शिव शंकर इण्टर कालेज शिवपुर व विशेश्वरगंज के जय भारती लघु माध्यसमिक इण्टर कालेज विशेश्वरगंज 05 व 06 को चित्तौरा के मानस इण्टर कालेज तथा 06 व 07 जनवरी को जरवल के एकलव्य महाविद्यालय जरवल रोड, नवाबगंज के जू.हा.स्कूल नवाबगंज, फखरपुर के बालार्क महाविद्यालय फखरपुर,रिसिया के बृज नरेश इण्टर कालेज रिसिया, तेजवापुर के ग्रामीण स्टेडियम मरौचा में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी।
No comments:
Post a Comment