लखनऊ - हरदोई अन्तर्गत शाहाबाद के मन्नत मैरिज लॉन में वलीमे की दावत के दौरान बात बिगड़ी और मौके पर खूब लात, घूसे व जूत, चप्पल चलने लगे। बताया जा रहा है कि मामला एक रोटी की वजह से हुआ। इस मारपीट में किशोर और किशोरी को कुछ चोटें भी आईं हैं। घटना के बाद दूल्हे समेत दर्जनों लोग शाहाबाद कोतवाली पहुंचे। मिली शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।
लखनऊ - हरदोई अन्तर्गत शाहाबाद के मन्नत मैरिज लॉन में वलीमे की दावत के दौरान बात बिगड़ी और मौके पर खूब लात, घूसे व जूत, चप्पल चलने लगे। बताया जा रहा है कि मामला एक रोटी की वजह से हुआ। इस मारपीट में किशोर और किशोरी को कुछ चोटें भी आईं हैं। घटना के बाद दूल्हे समेत दर्जनों लोग शाहाबाद कोतवाली पहुंचे। मिली शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।
No comments:
Post a Comment