Jan 4, 2025

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंचे गोण्डा, संगठन मजबूती पर हुई चर्चा


गोण्डा - पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला कांग्रेस कार्यालय पर संगठन सृजन अभियान के तहत जनपद के सभी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव शह प्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्व मंत्री माननीय धीरज गुर्जर जी विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के महासचिव संगठन प्रभारी अनिल यादव उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जिला प्रभारी मुकेश सिंह चौहान प्रदेश सचिव सुभाष राजवंशी प्रदेश सचिव ज्ञानेश शुक्ला प्रदेश सचिव सचिन रावत उपस्थित रहे ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संगठन सृजन अभियान के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में नए संगठन निर्माण की कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी गण सभी जनपदों में जाकर जिले के सभी नए पुराने लोगों से मिलकर नए संगठन निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं इसी क्रम में आज राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर जी के संयोजन में जनपद गोंडा के सभी नए पुराने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए कहा और लगभग 4 घंटे तक एक-एक कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय लेकर नए संगठन निर्माण की बात कही इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह डिंपल, पूर्व प्रमुख विश्वनाथ पांडे, जटा शंकर सिंह,बृजेन्द्र सिंह, शिव कुमार दुबे,अरविंद शुक्ला, सगीर खान, अविनाश मिश्रा, सुरेश गौतम, राज बहादुर सिंह,निशांत सिंह बिसेन, प्रद्युम्न शुक्ला,त्रिलोकी नाथ तिवारी,तवबाज खान, वाजिद अली, सुरेंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र तिवारी ,,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह, राकेश सिंह राणा, अतीक खान, वेद प्रकाश सिंह, यदुनाथ पांडे, राजेश त्रिपाठी, शाहिद अली कुरेशी,अविनाश मिश्रा, सुभाष पांडे, श्रीमती संतोष ओझा, अरुण गौतम, सत्येंद्र सिंह, अवसार अहमद, अब्दुल्ला खान,हरीराम वर्मा, सफी मोहम्मद, सहित सैंकडों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


No comments: