Jan 11, 2025

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक

 डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक

बहराइच । विश्व की सबसे बड़ी अन्न भण्डारण योजना अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड रिसिया में बी-पैक्स लिमिटेड मटेरा हेतु प्रस्तावित 1000 एम.टी. क्षमता गोदाम के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था एन.बी.सी.सी. द्वारा तैयार किये गये डी.पी.आर., गोदाम स्थान, क्षमता एवं प्रस्ताव इत्यादि पर विचार विमर्श के उद्देश्य से शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित जिला सहकारी विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता संजीव तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला को-आपरेटिव बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेश कुमार मिश्र, खाद्य विपणन अधिकारी रूपेश कुमार सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

                   

No comments: