सम्मानित हुए निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व एआरपी।
बहराइच, निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने हेतु जनपद के विकास खण्ड जरवल में शैक्षिक सपोर्ट दे रहे अकादमिक रिसोर्स पर्सन व प्रधानाध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।*इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल अरविन्द बहादुर सिंह ने बताया कि विकास खण्ड जरवल के विषय विशेषज्ञ ए०आर०पी० कल्पना मिश्रा, मोहम्मद अहमद, अब्दुल मोमिन, एवं रियाज़ अहमद द्वारा सतत प्रयास के फलस्वरूप विकास खण्ड के विद्यालयों को निपुण ब्लाक बनाने में सराहनीय योगदान दिया गया। दिसम्बर माह में विकास खण्ड के दस विद्यालयों का डायट बहराइच के डी०एलएड० प्रशिक्षुओं द्वारा किये गए आकलन में आठ विद्यालय निपुण विद्यालय घोषित हुए। जिसके उपलक्ष्य में गेंदघर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बीएसए आशीष कुमार सिंह ने ए०आर०पी० सहित निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मुईनुद्दीन, राजेन्द्र प्रसाद, श्रद्धा त्रिपाठी, अंजू गौतम, स्नेहलता सिंह, सविता सिंह, मीनाक्षी मिश्रा, ज्योत्सना तिवारी को प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र, व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment