Jan 1, 2025

करनैलगंज: निःशुल्क स्वास्थ्य में सैकड़ों मरीजों का किया गया इलाज

करनैलगंज/गोण्डा - वीएसआईवाई हेल्दी क्लीनिक पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 200 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के साथ निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। बुधवार को सरयू डिग्री कालेज रोड स्थित वीएसआईवाई हेल्दी क्लीनिक पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एमडी मेडिसिन प्रसिद्ध डॉक्टर आईपी सिंह व प्रस्तुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता सिंह ने शिविर में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण उचित परामर्श दिया। शिविर में सांस, हृदय रोग, डायबिटीज, किडनी, लीवर, गैस, अपच, एसीडिटी, ज्वाइंट पेन, स्त्री रोग, बांझपन सहित विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों ने जांच कराकर मुफ्त में दवा इलाज प्राप्त किया। शिविर में मरीजों की जांच के साथ इलाज कर रहे डॉ आईपी सिंह ने बताया कि राज कुमारी, साजिया बानो, कमला रानी, उधम सिंह, दिनेश सिंह, मंजू सिंह, राज खान, कृष्ण कुमार सहित 200 मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि इस भीषण सर्दी के मौसम में कई जानलेवा बीमारियां दस्तक दे चुकी हैं। इस दौरान सांस से जुड़ी समस्याएं, हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ गया है। कुछ बीमारियां ऐसी हैं, जिन्हें लेकर किसी तरह की लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इसके लिए बचाव और समय से इलाज बहुत जरूरी है। शिविर में प्रभाकर सिंह, विवेक सिंह, जेपी सहित अन्य कर्मचारी सेवाभाव में लगे रहे।

No comments: