Jan 13, 2025

पसका में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़,श्रद्धालु कर रहे वाराह भगवान का दर्शन पूजन

 


परसपुर/गोण्डा- लघु प्रयाग के नाम से सुविख्यात सूकर क्षेत्र स्थित पसका में पौष पूर्णिमा पर्व पर आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी  सोमवार को भोर से ही हजारों की संख्या में पावन सलिल सरयू पहुंचकर श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। यहां एक माह से चलने वाले कल्पवास के बीच आज इस पावन और पौराणिक पर्व पर स्नान की मंशा संजोए बैठे कल्पवासियों ने बड़ी श्रद्धा भक्ति के वातावरण में सरयू स्नान कर भगवान विष्णु के अवतार स्वरूप वाराह भगवान का दर्शन पूजन किया। इस पावन स्नान पर्व पर व पौष पूर्णिमा के अवसर पर पूरा सरयू तट व पसका मेला क्षेत्र आस्था , उत्साह व उमंग के रंग से सराबोर दिखा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ दान कर उन्होंने पुण्य अर्जित किया। महाकुंभ माघ अमावस्या स्नान से पहले पड़ने वाले इस स्नान व आयोजन को लघु प्रयाग की संज्ञा दी गई है, जो धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है, ऐसा माना गया है कि जो श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच सकता उसे इस लघु प्रयाग में स्नान से वही फल मिलता जो महाकुंभ स्नान से प्राप्त होता है। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खानपान के साथ ही साथ तरह तरह की दुकानें भी लगाई गई हैं, जहां मेलार्थी खरीददारी कर रहे हैं। वहीं प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक चौबंद है। मेले में कंचनपुर कुटी के बाल्मीकि दास के साथ ही साथ कई जगह भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। जगह - जगह चल रहे भजन कीर्तन और सीताराम जाप व सरयू मैया जय के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। आज भोर से शुरू हुआ स्नान, दान का यह क्रम देर शाम तक अनवरत जारी रहेगा।

No comments: