कन्नौज रेलवे स्टेशन पर आज शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन का छत अचानक भरभरा कर ढह गया। मलबे में दो दर्जन से अधिक मजदूर दब जाने की खबर जिसमें से बीस की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगो और पुलिस एवं जीआरपी से संयुक्तरूप से राहत बचाव शुरू कर दिया गया है। घायलों को एंबुलेंस का इंतजार किये बिना टेंपो और ई-रिक्शे से अस्पताल ले जाया गया। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण मौके पर पहुंच चुके हैं
बताया जा रहा है स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार दोपहर छत डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक से भरभरा कर पूरा छत ढह गया।
No comments:
Post a Comment