करनैलगंज/ गोण्डा- सरयू डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस के रूप में महाविद्यालय मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर आर बी सिंह जी ने किया । कार्यक्रम का संचालन मार्शल स्टालिन ने किया। प्राचार्य जी ने आगे कहा कि, जिन्होंने अपने जीवनकाल में भारतीय युवाओं को प्रेरित करने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया ।स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। उन्होंने अपने जीवनकाल में भारतीय संस्कृति और दर्शन को विश्वभर में प्रसिद्ध किया। उन्होंने शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपने भाषण से विश्वभर में ध्यान आकर्षित किया ।भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने युवाओं को अपने जीवन में साहस, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को अपने देश की सेवा करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर, हम स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं। हम उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेते हैं और अपने देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टॉफ डॉक्टर शैलेन्द्र बहादुर सिंह,जगन्नाथ तिवारी,डॉक्टर जावेद अहमद,अमित सिंह,बृजेश सिंह ,श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती अनुराग सिंह, यदुनाथ पाण्डेय,अमरेश मौर्य व अन्य स्टॉफ और छात्र और छात्रा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment