Jan 11, 2025

पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

गोण्डा - सादगी और सौम्यता की मिसाल आदर्श व्यक्तित्व देश के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रतन लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा जय जवान जय किसान का नारा देने वाले आजीवन सादगी पसंद आदर्श व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को हम कांग्रेस जन अपनी कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एक रेल दुर्घटना पर अपना इस्तीफा सौंपने वाले 11 जनवरी 1966 को अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते ताशकंद समझौते के बाद अपने को देश पर न्योछावर कर देने वाले महामानव के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हम अपने आप को गौरवनित महसूस करते हैं ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप सेसहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जटाशंकर सिंह प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, अल्पशंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव वाजिद अली, पीसीसी सदस्य जलील खान,महासचिव अरविंद शुक्ला,सभासद शाहिद अली कुरेशी, जिला सचिव लाल बहादुर कनौजिया हरीराम वर्मा, जानकी देवी, अब्दुल्ला खान सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

No comments: