Jan 22, 2025

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

बहराइच। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत गरीब परिवार की बेटियों का विवाह सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा माह जनवरी 2025 में सम्पन्न होने वाले सामूहिक विवाह हेतु तिथि एवं स्थान का निर्धारण कर दिया गया है। श्री गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद के लिए 1476 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सामूहिक विवाह के लिए निर्धारित रोस्टर की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि माह जनवरी 2025 में विकास खण्ड नवाबगंज, बलहा, शिवपुर एवं मिहींपुरवा के लाभार्थियों के लिए 27 जनवरी को नगर पालिका परिसर, नानपारा, विकास खण्ड जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, तेजवापुर, महसी के लाभार्थियों के लिए 29 जनवरी को विकास खण्ड परिसर तेजवापुर जबकि विकास खण्ड चित्तौरा, रिसिया, पयागपुर, हुजूरपुर, विशेश्वरगंज एवं नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों तथा 27 एवं 29 जनवरी को अनुपस्थित रहने वाले लाभार्थियों के लिए गेंदघर परिसर, बहराइच में 31 जनवरी 2025 को सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।श्री गुप्ता ने बताया कि योजना अन्तर्गत ब्लाकों एवं नगर निकायों को लक्ष्य का आवंटन् किया जा चुका है। पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। श्री गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अपनी बेटियों के विवाह हेतु ऑनलाइन वेबसाइट सीएमएसवीवाई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर समस से पंजीकरण करा लें। उन्होंने बताया किरू. 02 लाख वार्षिक आय वाले शहरी व ग्रामीण परिवार आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आवेदक का पहचान-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, दोनों पक्षों के परिवार रजिस्टर की नकल एवं मोबाइल नम्बर के साथ आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवाह के समय लड़की की आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए। 

                       

No comments: