गोंडा।08 जनवरी
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिस्ट महिला हास्टल का निरीक्षण किया गया तथा मानक के अनुरूप उच्च कोटि की सामाग्री का प्रयोग करने व कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए कार्यदायी संस्था (उत्तर प्रदेश प्रोजेक्टस कार्पोरेशन लि0) के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 01 करोड़ 95 लाख 78 हजार की लागत से निर्माणाधीन महिला हास्टल में 04 फ्लोर है, जिसमें प्रत्येक फ्लोर पर 12 कमरे तथा सम्पूर्ण हास्टल में कुल 48 कमरो का निर्माण किया गया है तथा पुलिस कर्मियों के बेहतर सुविधाओं हेतु प्रत्येक फ्लोर पर आधुनिक भोजनालय व स्नानघर की व्यवस्था की गई है । साथ ही साथ हास्टल में अच्छे प्रकाश की व्यवस्था हेतु आधुनिक बिजली उपकरण लगाये गये है । महोदय द्वारा निर्माण कार्य को पूर्ण करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment