Jan 9, 2025

पेड़ से टकराई बोलेरो, उड़े परखच्चे,सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत

 


लखनऊ - सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बिस्वां मार्ग स्थित फायर स्टेशन के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सड़क हादसे में रामपुर कला तुलसी पुरवा निवासी भाजपा नेता मनीष द्विवेदी 35 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। मनीष द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे। मिली जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा सीतापुर जिले की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में बुधवार देररात्रि को हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई और वाहन में बैठे इसमें एक भाजपा नेता की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में घायल अन्य दो लोगों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। जिन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

No comments: