Jan 23, 2025

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए डीएम के साथ छात्र-छात्राओं ने बनायी मानव श्रृंखला

 सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए डीएम के साथ छात्र-छात्राओं ने बनायी मानव श्रृंखला

यातायात नियमों का पालन करने के लिए दिलायी गई शपथ

बहराइच । मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी मोनिका रानी के कुशल मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। मानव श्रृखंला में मौजूद छात्र-छात्राओं को डीएम मोनिका रानी ने ‘‘सुरक्षित सफर-सुरक्षित प्रदेश’’ के लिए शपथ दिलायी। 

डीएम मोनिका रानी ने सभी लोगों को सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती की बधाई देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कराये जाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गयी मानव श्रृंखला से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का सन्देश मिलेगा। डीएम ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें तथा परिजन एवं ईष्ट मित्रों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। विशेषकर लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाय कि वे हेल्मेट पहनकर 02 पहिया वाहन को चलायें। 

मानव श्रृंखला में ‘‘सुरक्षित सफर-सुरक्षित प्रदेश’’ की शपथ लेने वाले छात्र-छात्राओं का डीएम ने आहवान किया कि अपने आस-पड़ोस के घरों में जाकर लोगों को सीट बेल्ट बांधकर 04 पहिया वाहन व हेल्मेट लगाकर टू व्हील बाईक की राईडिंग करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, ओवर स्पीडिंग से बचने, सड़क पर लगाये गये संकेतांकों का पालन करने की सीख दें ताकि लोगों के अमूल्य जीवन को बचाया जा सके। डीएम ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में 02 पहिया वाहन चालकों के जीवन रक्षा के लिए 26 जनवरी से ‘‘नो हेल्मेट-नो पेट्रोल’’ के नियम को कड़ाई के साथ लागू किया जायेगा। डीएम ने आमजन से अपील की कि बगैर हेल्मेट मोटर साईकिल न चलायें।डीएम ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि गुड सेमेरटियन (नेक आदमी) बन कर दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उनके हाल पर छोड़कर न जाये बल्कि उन्हें उपचार हेतु नज़दीकी चिकित्सालय पहुंचा कर गुड सेमेरटियन (नेक आदमी) के फर्ज़ को निभाये। डीएम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे व्यक्तिों को जो, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वेच्छा से मेडिकल/नॉन मेडिकल सहायता करने में आगे आयेंगे उन्हें न तो सम्बन्धित अस्पताल में मेडिको-लीगल आदि कराने के लिए रोका जायेगा और न ही नाम व पता अनिवार्य रूप से बताने के लिए बाध्य किया जाएगा। डीएम ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सालय पहुचाने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किये जाने का भी प्राविधान है। मानव श्रृंखला में सेठ एम.आर. जयपुरिया इण्टर कालेज, महाराज सिंह इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, तारा महिला इंटर कॉलेज, पायनियर ग्रुप आफ स्कूल, किसान पीजी कॉलेज, सन्त पथिक, सिटी माण्टेसरी स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज, वैद्य भगवान दीन मिश्र गांधी इंटर कॉलेज, बाल विद्या मन्दिर सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी. कैडेट्स तथा आमजन द्वारा बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला का निर्माण यातायात जागरूकता का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार, क्रीडाधिकारी आनन्द श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, यात्री कर अधिकारी अवध राज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, एन.जी.ओ. प्रतिनिधि सै. गज़नफर ज़ाफरी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 

                     

No comments: