पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी l राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं०-395/23, धारा 328,379 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त-01. अजीत कुमार उर्फ नंगू पुत्र दुर्गा प्रसाद गोस्वामी नि० ग्राम पांचूपुर जोरिया थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को बनगांव पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 16.01.2025 को थाना कटराबाजार के उ०नि० पवन कुमार सिंह मय हमराह शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर जहरखुरानी कर चोरी की घटना को अंजाम देने के वांछित अभियुक्त अजीत कुमार उर्फ नंगू को बनगांव पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर दिनांक 13.06.2023 को कार चालक धनंजय मिश्रा को भंभुवा क्रासिंग के पास कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उनकी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फरार हो गए थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित के जीजा आशीष तिवारी पुत्र विनोद तिवारी नि० जानकीपुरम लखनऊ की तहरीर पर थाना कटराबाजार में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01.अजीत कुमार उर्फ नंगू पुत्र दुर्गा प्रसाद गोस्वामी नि० ग्राम पांचूपुर जोरिया थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु०अ०सं०-395/23, धारा 328,379,411 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ०नि० पवन कुमार सिंह।
02. का० चन्द्रपाल।
No comments:
Post a Comment