Jan 21, 2025

चाइनीज माझे से हुई घटना, बाइक से जा रहे व्यापारी का कटा गला

लखनऊ - प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली अंतर्गत रामलीला मैदान के पास चाइनीज मांझे से व्यापारी का गला कट गया, बाइक से जाते समय गले में मांझा फंस गया और यदि व्यापारी अपनी न रोकता तो उसकी जान जा सकती थी। घटना के बाद खून से से लथपथ व्यापारी को लोगों द्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

No comments: