करनैलगंज/गोण्डा - राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि हीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला कार्यक्रम प्रबंधक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा के आदेशा अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर दिनांक 22 जनवरी दिन बुधवार को एक स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, जिसमें नेत्र संबंधी सभी बीमारियों का जांच व इलाज व ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन अयोध्या नेत्र चिकित्सालय अयोध्या को उनके निजी वाहन से दिनांक 22 जनवरी दिन बुधवार को ही भेजा जाएगा। एवं उन्हीं के निजी वाहन से ऑपरेशन के उपरांत वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। नेत्र संबंधी जांच जैसे मोतियाबिंद सबलबाई, नाखूना ,नासूर व चश्मे की जांच की जाएगी। समस्त मोतियाबिंद व नेत्र रोग से ग्रसित लोगों से अपील है कि 22 तारीख के पहले कमरा नंबर 13 में आकर के अपनी जांच करावे एवं ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीज अपने आधार कार्ड सहित 22 तारीख को आयेंगे, उक्त की जानकारी श्री ए, के, गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी ने दिया। और उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अनारवत जारी है। प्रत्येक कार्य दिवस में कमरा नंबर 13 में नेत्र संबंधी इलाज उपलब्ध है, जन मानस को ऐसे शुभ अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment