Jan 11, 2025

*बीडीओ भर्ती में लापरवाही पड़ी भारी, शासन ने एडीएम को किया निलंबित*

प्रदेश सरकार ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में दोषी पाते जाने पर कानपुर की अपर जिलाधिकारी (भू एवं राजस्व) रिंकी जायसवाल को निलंबित कर दिया है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने रिंकी जायसवाल की शासन में शिकायत की थी। इस पर मामले की जांच विशेष जांच समिति को सौंपी गई थी।

समिति ने जांच रिपोर्ट में आयोग की तत्कालीन उपसचिव रिंकी जायसवाल पर लापरवाही बरतने  की बात कही है। इसके बाद विभाग शासन के आदेश पर  कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक आयोग में नियुक्त अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही होना तय है। रिंकी जायसवाल कानपुर में लगभग से अपर जिलाधिकारी के पद की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं।

No comments: