Jan 7, 2025

डिवाइन ग्रेस स्कूल ने जिला प्रशासन को दिए सौ कम्बल

 डिवाइन ग्रेस स्कूल ने जिला प्रशासन को दिए सौ कम्बल

बहराइच । भीषण शीत लहरी को देखते हुए निजी स्कूलों ने भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं । शहर के हजूरपुर  रोड स्थित गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रदीप रायतानी द्वारा प्रशासन को सौ कम्बल उपलब्ध कराए  हैं । नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि जनपद में दो दिनों से कड़ाके की ठंड व शीतलहरी को देखते हुए जरुरतमदों की मदद के लिए प्रबंधक  गुरुकृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल ने हाथ बढ़ाया है। आम जनमानस को शीतलहरी/ठंड से बचाव के लिए प्रबन्धक की ओर से जिला प्रशासन को वितरण हेतु सौ कम्बल दिया गया है।

No comments: