लखनऊ - मुंबई में सैफ अली खान के घर में घुसकर हमलावर ने उन्हें चाकू से मारकर घायल कर दिया जिसके बाद सैफ अली को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। डॉ. उत्तमानी ने बताया कि सैफ को चाकू के छह घाव हैं, जिनमें से दो गहरे हैं। इनमें से एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है। सैफ अली खान के इलाज में न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे,कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन तथा एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी की टीम देखरेख में शामिल है। डॉ. उत्तमानी के मुताबिक सैफ का ऑपरेशन जारी है और उनकी स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है।
#
No comments:
Post a Comment