ई-लाटरी के माध्यम से हुआ लाभार्थियों का चयन
बहराइच । मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने बताया कि विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में नन्दबाबा मिशन अन्तर्गत मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री गो संवर्धन योजना के लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से एनआईसी के सहयोग से किया गया। बैठक के दौरान मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना अन्तर्गत 04 लाभार्थियों का चयन हुआ किया गया तथा प्रतिक्षा सूची हेतु 11 आवेदक चयनित किये गये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री गो सर्वधन योजना में 12 महिला व 12 पुरुष लाभार्थी चयनित किये गये तथा प्रतिक्षा सूची हेतु 07 आवेदक चयनित किये गये। सीवीओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना में 10 स्वदेशी गाय पालने तथा मुख्यमंत्री गो संवर्धन योजना 02 स्वदेशी गाय पालने की योजना है। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्रबन्धक डेयरी, एलडीएम सहित लाभार्थी व अन्य उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment