Jan 1, 2025

विभिन्न थानो की पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

 विभिन्न थानो की पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

बहराइच/ रुपईडीहा। जिले की खैरीघाट , फखरपुर कैसरगंज व रुपईडीहा द्वारा अवैध शराब के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।खैरीघाट पुलिस द्वारा अभियुक्त राजू सिंह पुत्र कुँवर सिंह निवासी मुरलीपुरवा पाठकपुरवा को  गिरफ्तार  किया गया है । वहीँ थाना फखरपुर पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ जयचन्द उर्फ गुल्ले पुत्र लल्लू वर्मा निवासी दुजईपुरवा  शिवराजपुर को गिरफ्तार किया है। जब कि थाना  कैसरगंज पुलिस द्वारा 22 पाउच झूम ब्रान्ड अवैध शराब देशी के साथ अभियुक्त रामजस गुप्ता पुत्र राम दास गुप्ता  नि राजा नौगड्या  को गिरफ्तार किया गया।  जब कि रुपईडीहा पुलिस द्वारा दो आरोपियों को 10 -10  लीटर अवैध  शराब के साथ के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में  केशरी पुत्र जियावन निवासी ग्राम मकनपुर  व हवलदार सोनकर पुत्र बिन्द्रा सोनकर निवासी ग्राम प्रहलाद गाँव  भगवानपुर करिंगा शामिल हैं।

No comments: