Jan 12, 2025

कोतवाली देहात पुलिस के द्वारा ताज खुदाई में चौपाल लगाकर महिलाओ को किया गया जागरूक

 कोतवाली देहात पुलिस के द्वारा ताज खुदाई में चौपाल लगाकर महिलाओ को किया गया जागरूक


बहराइच,आज विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम पंचायत ताज खुदाई में कोतवाली देहात की पुलिस ने जन जागरूकता अभियान के तहत चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओ को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।महिलाओ के प्रति हो रहे अपराधों के प्रति उन सबको सचेत करते हुए जागरूक किया गया।जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किया गया और उन्हें यह भी बताया गया कि महिलाओं के प्रति होने वाले किसी भी अपराध के पहले टोल फ्री नंबर 1090,1098,1076,112,181,108,1930 आदि नम्बरो पर तुरंत काल करे,उत्तर प्रदेश सरकार व उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में सदैव ततपर मिलेगी।  इस अवसर पर महिला कांस्टेवल बेबी सिंह,गीता पाल्, अखिलेश कुमार वर्मा,राम नगीना चौहान आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

No comments: