करनैलगंज/गोण्डा - पुस्तैनीभूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला स्थानीय कोतवाली कस्बा अन्तर्गत सदर बाजार का है जिसमें असलम आदि द्वारा एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि विपक्षी आजम, अफ्फान व अनस आदि उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और मना करने पर विपक्षी फौजदारी व मारमीर पर अमादा हो जाते हैं। प्रार्थी एक सीधा-साधा मजदूरी पेशा व्यक्ति है व व्याक्त है। पीड़ित ने एसडीएम से लिखित शिकायत करके अवैध कब्जा रोकने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment