Jan 4, 2025

जिला पंचायत सदस्य को मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ - श्रावस्ती में जिला पंचायत सदस्य देव प्रताप सिंह को डाक से धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। चिट्ठी में यह भी लिखा था कि नेतागिरी करने पर उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। यह धमकी भरा पत्र गुजरात के अहमदाबाद से भेजा गया है। देव प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता माने जाते हैं। पत्र मिलने के बाद अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुट गई है, धमकी वाला पत्र भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।


No comments: