करनैलगंज/गोण्डा - नगर में अवैध अतिक्रमण को लेकर एसडीएम से शिकायत हुई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रताप बली सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान के सामने से लेकर यतीमा खाना चौराहे तक सड़क की पटरी पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है । सड़क की दोनों पटरियों पर सब्जी विक्रेताओ द्वारा लगाए जा रहे ठेले से लोगों के पैदल चलने तथा वाहनों के निकलने में समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसी स्थिति में आए दिन विवाद होता रहता है, जबकि फुटपाथ पैदल चलने के लिए बनाया गया है। उन्होंने उक्त मार्ग से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग उठाई है।
No comments:
Post a Comment