ज़ीरो पावर्टी सर्वें में जनपद को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
बहराइच । शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना जीरो पावर्टी अन्तर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के मार्गदर्शन में जिले की 1041 ग्राम पंचायतों में संचालित किये गये सर्वेक्षण अभियान में जनपद बहराइच को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रत्येक ग्राम पंचायत से निर्धनतम 25 परिवारों के चिन्हांकन के लिए कुल 26025 परिवारों का सर्वेक्षण कराया जाना था। शासन की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए डीएम मोनिका रानी व सीडीओ मुकेश चन्द्र के प्रभावी पर्यवेक्षण के परिणाम स्वरूप 1040 ग्राम पंचायतों में कुल 26000 परिवारों का सर्वे किया गया है। विकास खण्ड फखरपुर की 01 ग्राम पंचायत अचौलिया में तकनीकी समस्या होने के कारण 25 परिवारों का सर्वेक्षण शेष है। जिसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा।उल्लेखनीय है कि जीरो पावर्टी शासन की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना जिसके अन्तर्गत सरकार प्रदेश में निवासरत सभी निर्धन परिवारों को भोजन व वस्त्र की समुचित उपलब्धता, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा व मकान की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध है। योजना अन्तर्गत लक्षित परिवारों के चिन्हांकन के लिए संचालित किये गये सर्वेक्षण अन्तर्गत जनपद बहराइच पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
No comments:
Post a Comment