Jan 8, 2025

ससुर -बहू के अवैध संबंधों का विरोध करना सास को पड़ा भारी, सास की हत्या

 


लखनऊ - कुशीनगर के जटहां थानाक्षेत्र अंतर्गत अहिरौली टोला सुगौली में बहू से नाजायज संबंध का विरोध करना सास को बहुत भारी पड़ गया, मामले में सास गीता देवी की हत्या कर दी गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक बहू और ससुर के बीच अवैध संबंधों को लेकर सास गीता देवी विरोध कर रही थी, जिससे नाराज होकर गीता देवी के पति ने अपनी पत्नी को मार डाला । पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पुत्र वधु को आलाकत्ल अरेस्ट कर लिया है । मामले का खुलासा बीते 4 जनवरी को उस वक्त हुआ जब शौचालय की टंकी में सास गीता देवी का शव पाया गया।


No comments: