Jan 23, 2025

आशिक की बेवफाई से आहत युवती ने एसपी ऑफिस में खाया विषाक्त पदार्थ, बिगड़ी हालत

 


बहराइच - जिले के रूपईडीह क्षेत्र क्षेत्र से एसपी ऑफिस पहुंची युवती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसकी हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि युवती ने आशिक की बेवफाई से आहत होकर SP ऑफिस में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश का यह खौफनाक कदम उठाया। बताया गया कि अभी 2 माह पहले युवती के प्रेमी युवक ने बैंगलोर ले जाकर शादी करने का वादा किया था, लेकिन अब वह युवती को साथ रखने को तैयार नहीं हो रहा है। इसी मामले में युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सुलह समझौता केंद्र में आई थी, जहां उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया, युवती की हालत बिगड़ने पर उसे  मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

No comments: