अलाव की चिनगारी से घर में लगी आग, गाय की झुलसकर मौत
बहराइच। जिले के थाना खैरीघाट अंतर्गत ग्राम चौकसाहार परागी बेली में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लगने फूस का घर जल गया। इस हादसे में एक पालतू जानवर की जल कर मौत हो गई। पीड़ित ने तहसील प्रशासन को सूचना दी। लेखपाल ने मौका मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को प्रेषित कर दी है।ग्राम चौकसाहार परागीबेली निवासी राकेश यादव पुत्र ढ़ोढे के फूस के मकान में बीती रात अज्ञात कारण से आग लग गई । आग में बैलगाड़ी व अन्य सामान जल गया। आग से घर में बंधी गाय भी झुलस कर मर गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया । इस हादसे में हजारों रुपए नुकसान का अनुमान । आग लगने की सूचना पर लेखपाल पंकज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग से बैलगाड़ी सहित एक मवेशी जल गया है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सहायता प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment