झांसा देकर महिलाओं से जेवरात ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार जेवरात नगदी व बाइक बरामद
कोतवाली देहात पुलिस व स्वात टीम द्वारा की गयी गिरफ्तारी
बहराइच । कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सुविलास सेल के सहयोग से महिलाओं से टप्पेबाज़ी कर जेवरात ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।आरोपियों के कब्जे से ठगे गए जेवरात व भी बरामद किये गये है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक उत्तराखंड के निवासी हैं। गौरतलब हो कि बीते दिनों शहर में टप्पे बाजी की कई घटनाएं घटित हुई थी। महिलाओं से युवकों द्वारा जेवरात ठगे गये थे । जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे के लिए पुलिस व स्वाट टीम को निर्देशित किया गया था । पुलिस द्वारा सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी । अपर पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल दो अभियुक्त सुहेल खान पुत्र बब्लू नि ठंण्डा नाका गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड व फरमान पुत्र कलवा नि कृपाकी कोपा गुलर भोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से ठगे गए जेवरात, 10500 नगद व दो बाइकें भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध प्रदेश के कई जनपदों में पहले से मुकदमा जल्द है । दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment