करनैलगंज/ गोण्डा - सहकारी गन्ना विकास समिति लि० करनैलगंज मु० भंभुआ, की चेयरमैन आरती सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है। डीएम को लिखे गए पत्र में चेयरमैन आरती सिंह ने कहा है कि,गोण्डा का 50 प्रतिशत गन्ना बजाज चीनी मिल कुन्दरखी, गोण्डा को सुरक्षित / अभ्यर्पित है, बाकी 50 प्रतिशत में मैजापुर चीनी मिल, रौजा चीनी मिल एवं जरवल रोड चीनी मिल है । बजाज कुन्दरखी चीनी मिल मिल को छोड़कर सभी चीनी मिलो द्वारा पिछले सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान एंव समिति अंशदान का भुगतान कर दिया गया है एवं सत्र 2024-25 का भी गन्ना मूल्य भुगतान एवं अंशदान समय से किया जा रहा है। परन्तु बजाज चीनी मिल कुन्दरखी गोण्डा द्वारा पिछले वर्ष 2023-24 में समिति से खरिदे गये कुल गन्ने 15.23 (पन्द्रह लाख तंईस हजार) लाख कु० जिसका दाम 5459.86 (पांच हजार चार सौ उनसठ लाख छियासी हजार पैसा पात्र) लाख रू0 में से 4410.03 (चार हजार चार सौ दस लाख तीन हजार पैसा) लाख रू० का भुगतान अभी तक किया गया है, 1049.83 (एक हजार उनचास लाख तीरासी हजार पैसा) लाख रू० अभी पिछले वर्ष का बकाया है। इस पेराई सत्र में चीनी मिल कुन्दरखी द्वारा समिति करनैगंज का 6.75 (छ लाख पचहत्तर हजार कु०) लाख कुन्टल गन्ना खरिदा जा चुका है जिसका दाम 2419.07 (दो हजार चार सौ उन्नीस लाख सात हजार पैसा) लाख होता है, का कोई भी भुगतान चीनी मिल कुन्दरखी द्वारा नहीं किया गया है। समय से गन्ने मूल्य का भुगतान नहीं होने से कुन्दखी क्षेत्र के किसान अपना गन्ना बिचौलियो के द्वारा नगद बेचा जा रहा है जिससे समिति के सप्लाई घट रही है। किसान भुखमरी के कगार पर है और गन्ना किसान आंन्दोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। चीनी मिल कुन्दरखी का पुराना गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने के लिए चेयरमैन आरती सिंह ने जनहित में डीएम को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि नए पेराई सत्र का भी जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए ताकि किसान गन्ने की खेती से विमुख न हों।
No comments:
Post a Comment