Jan 16, 2025

करनैलगंज: श्रद्धालु की बाइक चोरी का मामला, पुलिस ने तीसरे दिन दर्ज की एफआईआर



करनैलगंज/गोण्डा - बीते 13 जनवरी को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोर ने सरयू नदी में स्नान करने गए श्रद्धालु की बाइक पर हाथ साफ कर लिया था,जिसमें घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। बाइक चोरी की घटना की खबर मां वाराही न्यूज द्वारा प्रमुखता से चलाई गई, कोतवाली में दर्ज मुकदमे में पीड़ित सुखनंदन शर्मा पुत्र नानमून निवासी ग्राम पंचायत गद्दौपुर ( छिटवापुर) थाना कोतवाली करनैलगंज,गोण्डा द्वारा बताया गया कि 13 जनवरी को करीब 11:00 बजे दिन में सरयू स्नान हेतु कटरा घाट  गया था,सरयू पुल के पास बाइक खड़ी करके स्नान करने गया था,उसके ठीक 30 मिनट बाद जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल नंबर UP43BB1302 है, जो चोरी हो गई ।

No comments: