देवीपाटन मण्डल (गोण्डा) 01 जनवरी-
गोण्डा जिले में मंगलवार की देर शाम कमिश्नर देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील द्वारा जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव को लेकर किए गए व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। आयुक्त ने कई रैन बसेरों का निरीक्षण कर प्रमुख चौराहों और रेलवे स्टेशन पर असहाय और जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किया। राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। महिला अस्पताल चौराहा, जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन के पास भी कंबल वितरित किए गए। अम्बेडकर चौराहा से लेकर रेलवे स्टेशन तक पैदल रिक्शा चालकों, ठेलेवालों और असहाय लोगों को कम्बल बांटे गए। इसके अलाव,मेवातियन रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए सोलर हीटर की व्यवस्था की गई और 07 बेड पर 03 लोग ठहरे थे। इन सभी स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई। आयुक्त ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर के कारण सभी प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि ठंड से बचाव सुनिश्चित हो सके। गोंडा मेवातियन रैन बसेरे के संचालन में कम्बल की कमी पाई गई जिस पर प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई गई और सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आदेश दिए गए। साथ ही जिलाधिकारियों,उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को भी अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल देने और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एडीएम आलोक कुमार और नायब तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment