भारतीय सिनेमा जगत की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी आज किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी. 24 जनवरी की शाम ममता संगम तट पर पिंडदान करेंगी. वहीं शाम किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम होगा. ममता ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज, जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरी के साथ मुलाकात भी की. इस मुलाकात की फोटोज भी वायरल हो रही हैं करण अर्जुन, अंहकार तिरंगा जैसी हिट फिल्में देनी वाली ममता कुलकर्णी अब पूर्णतया अब आध्यात्म से जुड़ जायेंगी।
Jan 24, 2025
*बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने लिया संन्यास , खुद का किया पिंडदान, जल्द ही बनेंगी महामंडलेश्वर*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment