लखनऊ - लल्ला भैया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कुंवर अजय प्रताप सिंह का अचानक चले जाना समाज और पार्टी की अपूरणीय क्षति है
पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि,अजय प्रताप सिंह “ लल्ला भइया “ की मृत्यु की सूचना से स्तब्ध हूँ। उन्होंने क्षेत्र में एक नई राजनैतिक विधा की स्थापना की थी । राजनीति में सदैव मर्यादा का ध्यान रखा।
हम दोनों लोग ४० वर्षों तक राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी रहे परन्तु सदैव एक दूसरे के सम्मान एवं प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहे। कभी क्षेत्रीय राजनीति का स्तर नहीं गिरने दिया। पद में वह मेरे (बाबा) थे मुझसे बड़े थे उम्र में मैं उनसे बड़ा था दोनों लोगों ने सदैव अपनी सीमाओं का उल्लंघन कभी नहीं किया। वर्ष २०२२ के चुनावों से राजनैतिक कटुता भी समाप्त हो गई थी जब मेरी इच्छा होती थी तो बीच बीच में बात चीत हो जाती थी ।
वहीं क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने लल्ला भैया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, लल्ला भैया को पारिवारिक व राजनैतिक अभिभावक बताते हुए उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि "आपका जीवन हमारे लिए प्रेरणा श्रोत था, आपकी सिखाई बातें और आपकी मधुर स्मृतियां हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।"आपकी अनुपस्थिति व खालीपन का का स्थान कोई नहीं ले सकता, आपकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और छह बार सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह ने अपने राजनैतिक जीवन के शुरूआती साथी को बेहद भावुक तरीके श्रद्धांजलि देते संवेदना जाहिर की है
कैसरगंज सांसद करनभूषण शरण सिंह ने दुख प्रकट करते हुए परिजनों को कष्ट सहने के साहस के लिए प्रार्थना की है
पड़ोस की कटरा बाजार विधानसभा सीट से विधायक बावन सिंह ने अपने साथी को याद करते हुए कहा कि हमारा उनका राजनैतिक जीवन लगभग एक साथ शुरू हुआ था इस दुखद अवसर पर स्वर्ग वासी आत्मा की शांति की कामना की है
वहीं हलधरमऊ से ब्लाक प्रमुख वैभव सिंह मोनू ने कहा उनसे बहुत कुछ सीखने की बात कहते हुए अफसोस प्रकट किया अभी उनसे बहुत कुछ सीखना बाकी रह गया।
No comments:
Post a Comment