Jan 17, 2025

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक

 डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक 

बहराइच । अभियोजन विभाग की मासिक समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने विभिन्न न्यायालयों में योजित गम्भीर धाराओं में अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित मुकदमों पर विशेष चर्चा करते हुए ट्रायल को गति देने के निर्देश दिये गये। डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि जिन प्रकरणों में दोष मुक्ति हुई है उनकी विशेष समीक्षा कर अपील में जाने योग्य वादों में समयबद्ध रुप से अपील कर प्रभावी पैरवी की जाय। बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा बताया गया कि मा. सत्र न्यायालयों में प्रभावी पैरवी कर 28 लोगों को सजाएं दिलायी गयी हैं, जिसमें बलात्कार के 02, पाक्सों अधिनियम के तहत 09 व एससीएसटी एक्ट का 01 वाद भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अन्य मामलों में भी अधीनस्थ न्यायालय में भी प्रभावी पैरवी कराते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध जुर्माना अधिरोपित कराते हुए मा. न्यायालय द्वारा दण्डादेश पारित करवाया गया। बैठक में एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, डीजीसी क्रिमिनल गिरीश चन्द्र शुक्ला, संत प्रताप सिंह विशेष शासकीय अधिवक्ता, अभियोजन अधिकारी निर्मल कुमार यादव, एपीओ तबस्सुम, प्रमोद कुमार, एसपीपी पाक्सो संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह एडीजीसी क्रिमि., प्रेम प्रकाश मिश्रा, सुनील कुमार जायसवाल, विमलेन्द्र कुमार शुक्ल, ओंकार सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, सुरेन्द्र सिंह, श्रीनिवास तिवारी, रमाशंकर, बृजेश कुमार तिवारी, उमेश चन्द्र मिश्र, राकेश कुमार उपस्थित रहे। 


No comments: