Jan 15, 2025

शीतकालीन अवकाश खत्म, खुले विद्यालय - प्रथम दिन छात्र - छात्राओं की कम रही उपस्थिति

 शीतकालीन अवकाश खत्म, खुले विद्यालय 

- प्रथम दिन छात्र - छात्राओं की कम रही उपस्थिति 

फखरपुर, बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियां की गई थी। जो मंगलवार को समाप्त हो गई। बुधवार को सभी विद्यालय खुले जरूर लेकिन प्रथम दिन अध्ययनरत छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम रही। संविलयन विद्यालय कोदही के शिक्षक जमील अहमद ने बताया कि विद्यालय खुलने का निर्धारित समय सुबह 9 बजे से दोपहर के 3 बजे तक है। कुल नामांकन 574 के सापेक्ष 165 बच्चें उपस्थित रहे। शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि विभाग द्वारा डीबीटी के जरिए छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए की धनराशि भेजी जाती है। जिससे जूता मोजा, स्वेटर, बैग, ड्रेस को खरीदना होता है। कुछ बच्चें जूता - मोजा , स्वेटर में आए थे तो कुछ बिना जूता मोजा के। ऐसे में अभिभावकों को चेतना होगा। जिससे अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भेजी गई धनराशि का लाभ मिल सके।

No comments: