Jan 20, 2025

युवाओं की धड़कन के रूप में उभर रहे इस समाजसेवी ने मनाया अपने समर्थक का जन्मदिन

 


करनैलगंज/गोण्डा -  युवाओं की धड़कन के रूप में उभर रहे युवा समाज सेवी राहुल सिंह परसपुर ने अपने समर्थक मोनू सिंह का उत्साहपूर्वक जन्मदिन मनाया और साथ में केक काटकर उत्साह वर्धन किया। करनैलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत नारायनपुर माझा (भालियन पुरवा ) गाँव निवासी व समाज मे अपनी अलग छवि रखने वाले मोनू सिंह ने अपना जन्मदिन किसी होटल,रिजॉर्ट और अपने घर पर न मनाकर बल्कि अपने चहेते साथियों के बीच करनैलगंज में मनाने का निर्णय लिया। तो उनके साथियों व समर्थकों ने भी इस कार्यक्रम को चार चाँद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। देखते ही देखते राहुल सिंह के नव सृजित सकरौरा चौराहा स्थित आवास पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का जमावड़ा लग गया। लोगो ने एक स्वर से अपने आराध्य को प्रणाम कर सामूहिक रूप से केक कटवाकर अपने चहेते साथी मोनू सिंह के दीर्घायु होने की कामना की और उन्हें स्नेहाशीष से अभिसिंचित कर बड़े ही उत्साह पूर्वक जन्मदिन मनाया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों ने चाय नाश्ते के साथ बड़े उमंग व उत्साह के वातावरण में खूब मस्ती की ।

 "दिन हो या रात राहुल भैया सबके साथ" के उद्घोष के साथ मिठाइयां बांटी गई। 

इस मौके पर राहुल सिंह चौहान परसपुर, मोनू सिंह, अनुपम सिंह करुआ, प्रियांशु प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह,राघवेंद्र सिंह, शुभम सिंह भट्टपुरवा, वीरू सिंह,लक्ष्मण सिंह, पुनीत सिंह, विपिन सिंह,अरुण सिंह,अमन सिंह,भोलू सिंह, शिवम सिंह भभुआ, दिलीप सिंह, प्रखर सिंह, उत्तम सिंह, कुलदीप सिंह, विनीत सिंह, बबलू यादव तथा बलवंत सिंह अन्य तमाम लोगो ने शुभकामना दी।

No comments: