बहराइच - जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चंदनपुर गांव में उस वक्त चीख पुकार की आवाज गूंज उठी जब एक दमकल वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और उस हादसे में कई दमकल कर्मी गाड़ी में ही फंस गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर दौड़े ग्रमीणों ने शीशा तोड़कर कर्मियों को किसी तरह से बाहर निकाला। हादसे में एक दमकल कर्मी के दोनों पैर टूटने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह हादसा आग बुझाने के बाद वाहन बैक करते समय घटित हुई। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment